कोरोना वायरस से निजात के लिए किया अनोखा यज्ञ


 मुज़फ्फरनगर। जनपद की जानसठ तहसील के ग्राम कटिया में कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए एक  विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें  पूरे गांव का सहयोग लिया  गया और संपूर्ण गांव ने ही उसमें आहुति देकर कोरोना वायरस से  निजात पाने के लिए परमपिता से प्रार्थना की।
 प्राप्त समाचार के अनुसार तहसील जानसठ के ग्राम कटिया में कोरोना वायरस से  निजात पानी के लिए  ट्रैक्टर ट्रॉली में 6 फुट बाय 3.5 फुट  चौड़ी यज्ञ वेदी  बनाकर 2 बोरी सामग्री एवं 20 किलो शुद्ध देसी घी से  यज्ञ किया गया। इस यज्ञ की विशेषता यह रही कि इसमें यज्ञ वेदी  को ट्रैक्टर  ट्राली के द्वारा पूरे गांव  की गलियों में घुमाया गया और उसमें चलते हुए ट्रैक्टर ट्राली में ही  पूरे गांव की महिलाओं, पुरुषों तथा बच्चों ने अपनी अपनी आहुति दी।  जिससे पूरे गांव का वातावरण  यज्ञ के धुए से शुद्ध हो गया।
 यज्ञ में पंडित सुधीर, प्रभास   पूर्व प्रधान,  वर्तमान प्रधान तपेंद्र,  रोहतास  एवं लखपत महाशय ने आर्य पद्धती  के मंत्रों का उच्चारण कर  यज्ञ किया।
इस यज्ञ में प्रत्येक घर ने अपनी इच्छा अनुसार सहयोग किया इस चलते-फिरते यज्ञ में प्रधान तपेंद्र  प्रभास  लखपत महाशय,  पूर्व प्रधान सुखपाल, पूर्व प्रधान बृजपाल, श्याम सिंह भगत जी, अशोक, लख्मीचंद, रामफल, रविंदर, धन सिंह,  महाकार, चैन सिंह, भंवर सिंह, बचन सिंह, जितेंद्र, ओमबीर, यशपाल, मनोज, मास्टर रामें, काले,  विजयपाल पोस्टमैन, मांगे राम, राम जी, बिजेंदर, सतवीर, सुभाष, फूल  सिंह, समंदर, समें,  राकेश, सुरेश धीमान, सत्यपाल, मंगलू,  इरफान  व हंसमत नाई आदि ग्रामीणों ने  विशेष सहयोग किया।
 प्रधान तपेंद्र ने बताया कि हमारे गांव में लगभग 6 वर्ष पूर्व एक बीमारी के कारण लगभग 150 पशु मर गए थे जिसका कोई इलाज नहीं  पा हो रहा था। गांव में महामारी सी फैल गई थी। इस आपदा से परेशान होकर गांव वाले इकट्ठे होकर कुटिया में साधु रामजी के पास गए और उनसे इस बीमारी से निजात पाने का  उपाय पूछा, तो उन्होंने एक बहुत बड़ा यज्ञ गांव में उस स्थान पर करने के लिए कहा जहां से सभी पशुओं को  यज्ञ  वेदी के पास से गुजारा जा सके। गांव वालों ने उनकी परामर्श के अनुसार यज्ञ किया और  गांव के सभी पशुओं को यज्ञ वेदी  के पास से गुजारा  उसके बाद पशुओं में कोई बीमारी नहीं रही और आज तक न कोई बीमारी पशुओं में इस तरह की हुई है
  उसी घटना को याद करते हुए गांव वालों ने इस कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए  यज्ञ का आयोजन कर पूरे गांव में गांव का वातावरण शुद्ध कर परम पिता परमेश्वर से  पूरे विश्व को अपने आगोश में ले चुकी कोरोना वायरस की बीमारी से निजात पाने की  कामना करते हुए अपनी अपनी आहुति  यज्ञ में दी