विश्वकर्मा धर्मशाला इंदिरा कॉलोनी में होगा प्रातः 8:00 बजे विश्वकर्मा पूजन


मुजफ्फरनगर। इंदिरा कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला के अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा धर्मशाला में प्रातः 8:00 बजे विश्वकर्मा जी का पूजन किया जाएगा जिसमें सर्वप्रथम विधि विधान के साथ  यज्ञऔर विश्वकर्मा जी का पूजन होगा। उसके बाद प्रसाद का वितरण होगा। सबसे अनुरोध है की कोरोना वायरस को देखते हुए सभी सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करते हुए पूजन में शामिल हो एवं प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उचित दूरी बना कर बैठे जिससे इस महामारी से बचाव हो सके धर्मशाला के महामंत्री नरेंद्र कुमार श्रृंगी एवं कोषाध्यक्ष मास्टर महेंद्र दत्त धीमान ने सभी से प्रातः 8:00 बजे पहुंचकर विश्वकर्मा पूजन में भाग लेने का अनुरोध किया है।