यात्रा के दौरान महिला सुरक्षा पर गोष्ठी।

   


मुज़फ्फरनगर। सशक्तिकरण अभियान 2020 के अन्तर्गत आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुज़फ्फरनगर परिसर में श्रीमती कुसुम भाटी, उपनिरीक्षक, महिला थाना द्वारा महिला प्रशिक्षार्थियों को "यात्रा के दौरान सुरक्षा " के विषय में व्याख्यान दिया तथा विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों डायल यूपी 112, हेल्प डेस्क 181 व डायल 1090 की जानकारी दी गयी । श्री अंकित सैनी, अधिवक्ता , क्रिमिनल कोर्ट, मुज़फ्फरनगर द्वारा भारतीय संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों, आपात् स्थिति में पुलिस सहायता के साथ-साथ महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग की जानकारी देते हुए महिला प्रशिक्षार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया ।


 प्रधानाचार्य, श्री मनोज कुमार दुबे द्वारा महिला प्रशिक्षार्थियों को जीवन में आत्मविश्वास, दृढ़ता एवम् निर्भयता से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।